परिचय – आर पी विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज स्योंडारा
ग्रामीण आँचल के सीमान्त गांव स्योंडारा और आस पास के क्षेत्र में शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानाचार्य स्व० श्री शिव शंकर शर्मा जी के अथक प्रयास से विद्यालय में सर्वप्रथम प्राइमरी की कक्षायें प्रारम्भ की गयीं । निरंतर गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन होने के कारण वर्ष 1962 में प्राइमरी की मान्यता शाशन द्वारा प्रदान की गयी। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व ० श्री शिव शंकर शर्मा जी के पुनः अथक प्रयास से विद्यालय प्राइमरी से जूनियर हाईस्कूल में परिवर्तित हो गया । उस समय विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर स्व ० श्री शिव शंकर शर्मा जी ही आसीन थे ।
विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों के अत्यधिक प्रवेश के कारण वर्ष 1972-73 में विद्यालय हाईस्कूल की कक्षा तक अनुदान सूची पर आ गया ।संस्था अपने लक्ष्य पर निरंतर अग्रसर रही जिसके फलस्वरूप विद्यालय वर्ष 1977-78 में इंटरमीडिएट की अनुदान सूची पर गया ।
सरकारी अनुदान सूची में प्राप्त होने के लिए विद्यालय को भूमि की आवश्यकता हुई ।इस आवश्यकता की पूर्ति विद्यालय के संस्थापक महोदय स्व ० श्री रघुनन्दन प्रसाद शर्मा जी ने अपनी भूमि को विद्यालय के लिए दान में देकर किया ।
वर्ष 1989-90 में सम्बद्ध प्राइमरी के रूप में प्राइमरी विभाग भी अनुदान सूची पर आ गया । इस प्रकार विधयालय कक्षा 1 से कक्षा 12 तक अनुदान सूची पर चल रहा है ।
विद्यालय के सर्वप्रथम प्रधानाचार्य जी स्व ० श्री शिव शंकर शर्मा जी ने 01/07/1962 से 30/06/1998 तक विद्यालय की कमान संभाली तथा इस कार्यकाल में विद्यालय अनेक विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा । विद्यालय के द्वितीय प्रधानाचार्य के रूप में स्व ० श्री ओम प्रकाश शर्मा जी 01/07/1998 से 30/06/2008 तक पद पर आसीन रहे , तदोपरान्त श्री त्रिमोहन सिंह यादव जी 30/06/2013 तक कार्यरत रहे ।
01/07/2013 में श्री उमेश चंद्र मिश्रा जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पद की कमान संभाली । इस समय विद्यालय के प्रबंधकीय कमेटी के प्रबंधक महोदय श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल जी एवं अध्यक्ष महोदय श्री हनीश कुमार शर्मा जी के विद्यालय के प्रति अतुलनीय योगदान के कारण विद्यालय पुनः प्रगति की ओर अग्रसर हुआ । 31/07/2018 तक श्री उमेश चंद्र शर्मा जी का कार्यकाल रहा इस दौरान श्री मिश्रा जी , प्रबंधक महोदय जी एवं अध्यक्ष महोदय जी के दिशा निर्देशन में विद्यालय की प्रगति के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहे ।
इसके उपरांत श्री श्रीनिवास शर्मा जी ०1/08/2018 से 31/03/2020 तक प्रधानाचार्य पद पर आसीन रहे ।
वर्तमान में श्री राजीव कुमार शर्मा जी 01/04/2020 से विद्यालय की बागडोर संभाल रहे हैं तथा प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए विद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं ।
विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल जी एवं अध्यक्ष महोदय श्री हनीश कुमार शर्मा जी के दिशा निर्देशन में एवं अथक प्रयास द्वारा विद्यालय प्रगति के नित नए आयाम छू रहा है ।
विद्यालय परिसर में शांत एवं स्वच्छ वातावरण में पठन पाठन की व्यवस्था है जिस कारण विद्यालय में आस पास के 5 से 10 किलोमीटर तक के विद्यार्थी विद्या अर्जन के लिए आते हैं ।
विद्यालय में कक्षा 10 तक विज्ञान / मानविकी वर्ग की एवं कक्षा 11 – 12 में मानविकी वर्ग की कक्षाएं संचालित होती हैं । विद्यालय में उ ० प्र ० मा ० शिक्षा सेवा चयन बोर्ड , प्रयागराज द्वारा चयनित कुशल शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पठन – पाठन किया जाता है । तथा छात्र – छात्राओं का बौद्धिक विकास के साथ साथ नैतिक विकास भी किया किया जाता है ।
विद्यालय परिवार छात्र – छात्राओं को शिक्षित बनाने के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनाने के उद्देश्य के साथ निरंतर अग्रसर है ।।