प्रधानाचार्य सन्देश
राजीव कुमार शर्मा
प्रधानाचार्य
आर पी विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज , स्योंडारा
” एक दृष्टि केवल यह नहीं है कि क्या हो सकता है ; इसके बजाय यह हमारे बेहतर स्वयं के लिए एक अपील है और कुछ और बनने का आह्वान है । “
आज एक विद्यालय की भूमिका न केवल छात्रों के बीच शैक्षिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए है , बल्कि उन्हें विकास की रेखा पर शिक्षित करने के लिए भी है। अपनी प्रतिभाओं को नए आयामों तक पहुंचाने के लिए उनकी आवश्यकताओं को समझना आवश्यक है ।
समाज में विज्ञान और तकनीकियों में हो रहे प्रसार को ध्यान में रखते हुए विद्यालय अपनी वेबसाइट का प्रमोचन करने जा रहा है जिसके माध्यम से छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य एक सहेज सम्बन्ध स्थापित होगा , एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा ।
मैं इस अबसर पर अपने विद्यालय की प्रबंध समिति , छात्रों , अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार को धन्यबाद देता हूँ ।
शुभकामानाओं सहित
राजीव कुमार शर्मा
प्रधानाचार्य