उद्देश्य
1- योग्यता के साथ मूल्य आधारित गुणबत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना ।
2- विद्यार्थियों को ज्ञानवान बनाने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक रूप से कुशल बनाना और उन्हें सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं तथा जीवन की परीक्षा के लिए तैयार करना ।
3- विद्यार्थियों के व्यबहार में विशिष्ट दृष्टि , ज्ञान और कौशल को विकसित करना तथा उनकी रचनात्मक क्षमता और नेतृतव के गुणों की खोज कर उनमें प्रबंधकीय क्षमता का विकास करना ।
4- विद्यार्थियों में आशावादी दृष्टिकोण के विकास के साथ-साथ उनके स्वयं के तथा समाज के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें मजबूत सम्बेदनशील व्यक्ति के रूप में तैयार करना ।
5- विद्यार्थियों में ज्ञान प्राप्त करने के लिए परस्पर विचार विमर्श और विश्लेषण करने, ज्ञान के विस्तार करते हुए उन्हें अनुसंधान और नवाचारों में समृद्ध बनाना तथा उनके अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना ।
6- कॉलेज की कार्यशैली को सामाजिक सेवा के रूप में विकसित करना ।
7- शिक्षको को नैदानिक दृष्टि , सैद्धांतिक ज्ञान को , अनुभवात्मक और प्रयोगात्मक प्रयासों के द्वारा शोधकर्ता , समस्या -समाधान में सक्षम बनाकर विश्वस्तर पर प्रबुद्ध सामाजिक के रूप में तैयार करना ।
8- शिक्षको तथा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास, सद्भाव, न्याय, समानता , विवधता में एकता तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा को बढ़ावा देना ।
9- उक्त लक्ष्यों को समावेशित करते हुए प्रबंध तंत्र एवं शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों में नित्य नया नया सोचने और नया नया सीखने की प्रवति को प्रोत्शाहित करते हुए सीखने की एक स्वंतत्र संस्कृति का निर्माण करना ।