Manager

मैनेजर  सन्देश

हनीश कुमार शर्मा (Advocate)

मैनेजर

आर पी विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज , स्योंडारा

                   अभिवादन ! कॉलेज की नयी वेबसाइट के माध्यम से आपसे बात करना और आपको बधाई देना मेरे लिए गर्व की बात है ।

                   वर्तमान परिदृश्य में , सूचना और संचार प्रोधोगिकी का उपयोग करने के लिए परिसर समुदाय को पर्याप्त रूप से तैयार किया जाना चाहिए और कॉलेज की वेबसाइट का निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

                   मैं इस ख़ुशी के अवसर पर प्रधानाचार्य , सभी शिक्षक बंधुओं एवं शिक्षिका बहनों , गैर शिक्षण  कर्मचारियों  और हमारे सभी छात्रों एवं अभिभावकों को अपनी स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं भेजता हूँ ।

शुभकामानाओं  सहित

हनीश कुमार शर्मा (Advocate)

 

मैनेजर