अध्यक्ष सन्देश
प्रवीण कुमार अग्रवाल
अध्यक्ष
आर पी विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज , स्योंडारा
” शिक्षा मनुष्य में पहले से ही पूर्णता की अभिव्यक्ति है ।”
– स्वामी विवेकानंद
ज्ञान सर्वव्यापी है और मानव जाति के कल्याण के लिए इसका उपयोग करने की प्रतिबद्ता को विकसित करना ही शिक्षा का सार है । इस उद्देश्य के साथ हमने अतीत में काम किया है , वर्तमान में प्रयास कर रहें हैं और भविष्य में भी समर्पित रहेंगे ।
शुभकामानाओं सहित
प्रवीण कुमार अग्रवाल
अध्यक्ष