शिक्षा से भरेगा सभी के जीवन में स्वाभिमान, और शिक्षा पाकर सब बनेंगे महान इंसान। सुशिक्षित हो देश हमारा, ज्ञान के प्रकाश से हो उजियारा। शिक्षा का नहीं है कोई मोल, है जीवन की भाँति अनमोल। शिक्षा के बिना है जीवन अधूरा, इसके बिना बच्चों का है जीवन बिल्कुल सूना।